LOADING...
अब डाकघरों के माध्यम से भी म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश 
देश के सभी डाकघरों में म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा उपलब्ध होगी

अब डाकघरों के माध्यम से भी म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश 

Aug 25, 2025
10:25 am

क्या है खबर?

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए जल्द ही एक नया विकल्प मिलने वाला है। अब डाकघर के जरिए इसमें पैसा लगा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग (DOP) और भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (AMFI) ने देशभर के डाकघरों के माध्यम से म्यूचुअल फंड वितरित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। मुंबई में AMFI के 30वें स्थापना दिवस के दौरान हुए इस समझौते से भारतीय डाक, म्यूचुअल फंड के वितरक के रूप में कार्य कर सकेगा।

नेटवर्क 

इतने डाकघरों में मिलेगी यह सुविधा 

इस पहल के जरिए 1.64 लाख डाकघरों के अपने नेटवर्क के साथ डाक विभाग ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में निवेश उत्पादों तक पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा। इस व्यवस्था के तहत डाक कर्मचारी म्यूचुअल फंड वितरक के रूप में काम करेंगे और छोटे शहरों और गांवों में ग्राहकों को निवेश शुरू करने में मदद करेंगे। यह समझौता 21 अगस्त, 2028 तक वैध है और इसमें निवेशक डाटा और सेवा वितरण के लिए लेटेस्ट और सुरक्षा उपायों के प्रावधान शामिल हैं।

दूसरी पहल 

डाकघरों के साथ यह दूसरी पहल 

इस MOU पर डाक विभाग की महाप्रबंधक (व्यापार विकास) मनीषा बंसल बादल और AMFI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वी एन चलसानी ने SEBI के अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। यह कदम जुलाई में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉफिट (DOP) और AMFI की ओर से म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए KYC प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए किए गए समझौते के एक महीने बाद उठाया गया है। इसके तहत, लोग डाकघरों में KYC पूरा कर सकते हैं।