याहू ने खरीदा AI न्यूज ऐप आर्टिफैक्ट, इंस्टाग्राम के अधिकारियों ने बनाया था प्लेटफॉर्म
क्या है खबर?
याहू ने बीते दिन (2 अप्रैल) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित समाचार प्लेटफॉर्म आर्टीफैक्ट को खरीद लिया है।
ऐप अब स्टैंडअलोन सेवा के रूप में काम नहीं करेगी। इस प्लेटफॉर्म को इंस्टाग्राम के सह-संस्थापकों ने बनाया था।
याहू आने वाले महीनों में आर्टिफैक्ट की AI पर्सनलाइजेशन तकनीक और अन्य फीचर्स को याहू न्यूज सहित उत्पादों में शामिल करेगी।
इंस्टाग्राम के सह-संस्थापकों और याहू के बीच यह सौदा पिछले हफ्ते हुआ, लेकिन इसकी शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है।
स्थापना
2018 में हुई थी आर्टिफैक्ट की स्थापना
2012 में इंस्टाग्राम के अधिग्रहण के बाद मेटा के पूर्व अधिकारी केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने 2023 की शुरुआत में आर्टिफैक्ट की स्थापना की थी।
सिस्ट्रॉम और क्राइगर ने 2018 के अंत में मेटा से इस्तीफा दे दिया था। उस समय दावा किया जा रहा था कि मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग के साथ तनाव और इंस्टाग्राम के भविष्य के लिए अलग-अलग दृष्टिकोणों के कारण दोनों ने कंपनी छोड़ा था।
सौदा
आर्टिफैक्ट CEO ने सौदे पर क्या कहा?
आर्टिफैक्ट के संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिगर शुरू में याहू को सलाह देंगे।
इस सौदे को लेकर आर्टिफैक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सिस्ट्रॉम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "AI ने हमें यूजर्स को उनके लिए महत्वपूर्ण कंटेंट खोजने का बेहतर अनुभव देने की अनुमति दी है। याहू उस अवसर को पहचानता है और हम यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि हमने याहू न्यूज के माध्यम से क्या बनाया है।"