Page Loader
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा बोले- भारतीय विकास दर वैश्विक अर्थव्यवस्था का सबसे चमकदार हिस्सा
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने भारतीय विकास दर की तारीफ की

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा बोले- भारतीय विकास दर वैश्विक अर्थव्यवस्था का सबसे चमकदार हिस्सा

लेखन गजेंद्र
Oct 18, 2024
11:43 am

क्या है खबर?

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने भारतीय विकास दर को वैश्विक अर्थव्यवस्था का सबसे चमकदार हिस्सा बताया। विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अगले हफ्ते होने वाली वार्षिक बैठक से पहले बंगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय विकास दर विश्व अर्थव्यवस्था के सबसे चमकदार भागों में से एक है। ऐसे माहौल में 6-7 प्रतिशत और इससे अधिक की दर से विकास कर पाना यह दर्शाता है कि उन्होंने कई काम किए हैं।"

बयान

आगे क्या बोले बंगा?

बंगा ने कहा, "भारत घरेलू बाजार द्वारा भी संचालित है, जो वास्तव में कुछ मायनों में एक स्वस्थ संकेत है। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत को जीवन की गुणवत्ता जैसे वायु और जल की गुणवत्ता आदि पर काम करने की आवश्यकता है।" बंगा ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, "हम इनसे संबंधित अनेक विषयों पर उनके साथ सक्रियता से जुड़े हैं, और लगता है कि परियोजनाओं के संदर्भ में अधिक परिणाम देखने को मिलेंगे।"

सुझाव

महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का सुझाव

विश्व बैंक की परिचालन प्रबंध निदेशक अन्ना बेजर्डे ने कहा कि बैंक सरकार को विकास को रोजगार और सतत विकास में बदलने में सहायता कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि भारत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक शहरी विकास के मामले में भारत के साथ काम कर रहा है, क्योंकि शहरों को और अधिक रहने योग्य बनाने की अपार संभावनाएं हैं।