
अमेरिका में 2,000 से ज्यादा स्टारबक्स के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, क्या है कारण?
क्या है खबर?
अमेरिका की मशहूर कॉफी हाउस कंपनी स्टारबक्स के 2,000 से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे अमेरिका के 120 से अधिक स्टोर पर ताला लटकने की संभावना है।
अमेरिका में कंपनी के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियन स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड ने बताया कि हड़ताल एक हफ्ते से चल रही है।
यूनियन लागू नई ड्रेस कोड नीति के विरोध में हैं। यूनियन का कहना है कि कंपनी अपने आदेश को जबरन थोपना चाहती है।
विरोध
क्यों हो रहा ड्रेस कोड का विरोध?
नई ड्रेस नीति 12 मई को लागू हुई है, जिसमें अमेरिका और कनाडा में कंपनी के स्वामित्व वाले लाइसेंस प्राप्त स्टारबक्स स्टोर पर बरिस्ता को खाकी, काले, या नीले डेनिम बॉटम के साथ ठोस काले रंग की शर्ट पहननी होगी।
उसके नीचे हरे रंग का एप्रन भी होगा। इससे पहले ड्रेस कोड में बरिस्ता गहरे रंग और पैटर्न वाली शर्ट की एक विस्तृत श्रृंखला थी।
कंपनी अपने प्रतिष्ठित हरे एप्रन को निखारना चाहती है, जो 1987 से मुख्य ड्रेस है।
नुकसान
क्या कंपनी को हड़ताल से हो रहा नुकसान?
स्टारबक्स कर्मचारी यूनियन अमेरिका के 10,000 स्टोर में 570 स्टोर के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती है, जबकि हड़ताल में 120 स्टोर के कर्मचारी शामिल हुए हैं।
वहीं, कंपनी का कहना है कि हड़ताल से कंपनी की कुछ सीमित स्टोर पर प्रभाव पड़ा और स्टोर मात्र कुछ ही घंटों के लिए बंद हुए थे। हमारे 99 प्रतिशत स्टोर खुले थे।
कंपनी ने बयान में कहा कि अगर कर्मचारी काली शर्ट पहनकर काम करें और विरोध करें तो यह ज्यादा अच्छा होगा।