टेस्ला के नए भारतीय मूल के CFO वैभव तनेजा कौन हैं?
इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने घोषणा कि कि उसके चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जाचरी किरखोर्न की जगह भारतीय मूल के अकाउंटिंग हेड वैभव तनेजा ने ले ली है। किरखोर्न 13 साल बाद कंपनी से अलग हो गए। टेस्ला ने कहा कि 45 वर्षीय वैभव चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर के रूप में अपने पद के अलावा "मास्टर ऑफ कॉइन" का पद भी संभालेंगे। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला में नई जिम्मेदारी निभाने वाले वैभव से जुड़ी और अधिक जानकारी जान लेते हैं।
वैभव 2017 में टेस्ला में हुए शामिल
वैभव ने वर्ष 2017 में टेस्ला को ज्वाइन किया था। इससे पहले उन्होंने एक साल तक टेस्ला की सब्सिडियरी कंपनी सोलर सिटी में में काम किया। टेस्ला ने वर्ष 2016 में सोलर एनर्जी कंपनी सोलर सिटी का अधिग्रहण किया था। यहां उन्होंने मूल रूप से वाइस प्रेसिडेंट और बाद में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में कार्य किया। वैभव ने दोनों ही कंपनियों की अकाउंटिंग टीमों के सफल इंटीग्रेशन का भी नेतृत्व किया था।
अकाउंटिंग का 2 दशकों से अधिक है वैभव का अनुभव
टेस्ला के नवनियुक्त CFO को जनवरी 2021 में टेस्ला की भारतीय शाखा टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के रूप में भी नियुक्त किया गया था। वैभव के पास टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, रिटेल और टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों के साथ अकाउंटिंग का काम करने का 2 दशकों से अधिक अनुभव है। उन्होंने टेस्ला की तिमाही आय, अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय कंट्रोलरशिप पर पुराने CFOs दीपक आहूजा और जाचरी के साथ मिलकर काम किया है।
एक फर्म में वैभव ने किया 17 साल काम
दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने वाले वैभव ने शुरुआत में प्राइसवाटरहाउसकूपर्स में अपनी पहचान बनाई। यहां उन्होंने 1996 में ज्वाइन किया था। फर्म के भारत स्थित ऑफिस से वह अमेरिका चले गए। वहां जाकर उन्होंने इस फर्म में लगभग 17 साल काम किया।
भारत में कार प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करना चाहती है टेस्ला
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब टेस्ला भारत में कार प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करना चाहती है। इसको लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने टेस्ला की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए हाल ही में एक बंद करने में अमेरिका स्थित टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एलन मस्क के मुलाकात के बाद गोयल से टेस्ला के लोगों की मुलाकात सबसे हाई-प्रोफाइल मीटिंग थी।
20 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार लाना चाहती है टेस्ला
टेस्ला अपनी सामान्य कारों की कीमत के मुकाबले भारत में बहुत कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहती है। हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला भारत में लगभग 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार बेचना चाहती है। टेस्ला भारत में लंबे समय से कार बेचना चाहती थी, लेकिन कई कारणों से अभी तक उसकी बिक्री का रास्ता साफ नहीं हुआ। अब आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में जल्द ही बड़ा फैसला हो सकता है।