कौन हैं स्टीव बाल्मर, जो बिना कुछ किये कमाएंगे 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा?
पैसा कमाने के लिए वैसे तो आम आदमी को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि, आज के समय में भी कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती और वह करोड़ों कमा लेते हैं। ऐसे ही शख्स अमेरिका में रहने वाले स्टीव बाल्मर हैं, जो 2024 में बिना कुछ किये 1 अरब डॉलर (लगभग 8,323 करोड़ रुपये) कमाने वाले हैं। उनकी कमाई से अमेरिकी रिवेन्यू सर्विस को भी फायदा होगा क्योंकि वह 1,600 करोड़ रुपये टैक्स भरेंगे।
कौन हैं स्टीव बाल्मर?
बाल्मर टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। कंपनी में उनकी 4 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पास कंपनी के 33.32 करोड़ शेयर हैं। बाल्मर का जन्म 24 मार्च, 1956 को अमेरिका के डेट्रायट, मिशिगन में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद 1997 में उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने गणित और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया।
बाल्मर की कितनी है संपत्ति?
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई उन्होंने बीच में ही छोड़ दी और अपने दोस्त बिल गेट्स के साथ काम करने लगे। 1998 में वह माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बने और 2 साल के बाद वह अध्यक्ष पद से हटकर CEO बन गए। उनके नेतृत्व में ही कंपनी ने 2001 में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक गेम कंसोल सिस्टम X-बॉक्स को जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी अनुमानित संपत्ति 9,394 अरब रुपये से भी अधिक है।