
कौन हैं भारत के अरबपतियों की सूची शामिल हुए प्रदीप राठौड़?
क्या है खबर?
सेलो वर्ल्ड कंपनी के चेयरमैन प्रदीप राठौड़ भारत के अरबपतियों की सूची में जगह बना ली है। इस हफ्ते रसोई से जुड़े थर्मल बर्तन बनाने वाली सेलो वर्ल्ड के शेयर में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
कंपनी ने अपनी मजबूत व्यापारिक गतिविधि के साथ शेयर बाजार में 16,806.58 करोड़ रुपये का मूल्यांकन हासिल किया है। कंपनी में राठौड़ की 44 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 8,300 करोड़ रुपये है।
आइए जानते हैं कि भारत के नए अरबपति राठौड़ कौन हैं।
सबसे पहले
सबसे पहले जानें कब हुई थी कंपनी की स्थापना
1974 में घीसुलाल राठौड़ ने मुंबई में कंपनी की स्थापना की थी। ये कंपनी 3 श्रेणियों में मुख्य व्यापार करती है, जिनमें किचन उत्पाद के साथ-साथ स्टेशनरी और मोल्डेड फर्नीचर शामिल हैं।
2017 में कंपनी ने ग्लासवेयर और ओपलवेयर बिजनेस में कदम रखा और 'सेलो' ब्रांड नाम से अपने उत्पाद बेचने शुरू किए। कंपनी की उत्तराखंड, दमन, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में निर्माण इकाइयां हैं।
अब कंपनी राजस्थान में भी एक नया प्लांट लगाने की तैयारी में है।
लाभ
कंपनी ने कितना कमाया है मुनाफा?
सेलो वर्ल्ड का शेयर हाल में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 28 फीसदी प्रीमियम पर 831 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ है।
कंपनी ने शेयर बाजार में अपना IPO लॉन्च किया था और पहले इसका मूल्य प्रति शेयर 617-648 रुपये के करीब था।
इस साल कंपनी के शुद्ध लाभ में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 285 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में ये 219.52 करोड़ रुपये के करीब था।
राठौड़
राठौड़ ने कंपनी में कहां से की थी शुरुआत?
59 वर्षीय राठौड़ एक अनुभवी पेशेवर हैं, जिनके पास प्लास्टिक और थर्मोवेयर वस्तुओं के साथ-साथ कच्चे माल के निर्माण और व्यापार में 40 से अधिक सालों का अनुभव है।
वह इस वक्त कंपनी चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं।
उन्होंने सेलो वर्ल्ड की स्थापना के बाद से इसमें एक निदेशक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके बेटे गौरव और छोटे भाई पंकज इस कंपनी में संयुक्त रूप से व्यवसाय में प्रबंध निदेशक के रूप में काम करते हैं।
फाउंडेशन
राठौड़ किन अन्य संस्थाओं से जुड़े हैं?
राठौड़ विम प्लास्ट लिमिटेड के एक प्रमुख प्रमोटर हैं, जो BSE में सूचीबद्ध कंपनी है। ये कंपनी सेलो ब्रांड के तहत प्लास्टिक फर्नीचर बनाने के लिए जानी जाती है।
वह बादामिया चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी भी है। ये ट्रस्ट सामाजिक और परोपकारी गतिविधियों के लिए समर्पित है।
इस अलावा राठौड़, जैन इंटरनेशनल ट्रेंडिग ऑर्गेनाइजेशन (JITO) के प्रशासनिक प्रशिक्षण फाउंडेशन में अध्यक्ष भी हैं। इस फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा जरिए युवाओं को सशक्त बनाना है।