Page Loader
समय से नहीं चुका पाएं एक लोन? जानिए दूसरे लोन के लिए कब कर सकेंगे अप्लाई
जानिए आप दूसरे लोन के लिए कब अप्लाई कर सकेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

समय से नहीं चुका पाएं एक लोन? जानिए दूसरे लोन के लिए कब कर सकेंगे अप्लाई

Jul 30, 2023
01:24 pm

क्या है खबर?

जब आप लोन चुकाने में विफल रहते हैं तो लोन देने वाला बैंक या फर्म आपको डिफॉल्टर घोषित कर देता है और इसकी सूचना क्रेडिट ब्यूरो को दी जाती है। बैंक लोन का भुगतान न करने से आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है, जो लंबी अवधि के लिए आपकी वित्तीय विश्वसनीयता को प्रभावित करता है और भविष्य में लोन लेने में आपके लिए मुश्किल हो सकती है। जानिए ऐसे में आप कब दूसरे लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

बकाया

सबसे पहले बकाया लोन को चुकाएं

अगर आप समय से एक लोन नहीं छुपाते तो वित्तीय संस्थान को अपने बकाया की वसूली के लिए कॉलेटरल का उपयोग करने और इसकी नीलामी करने का कानूनी अधिकार है। यदि आप व्यक्तिगत लोन नहीं चुकाते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, जिससे लोन या क्रेडिट कार्ड जैसे वित्तीय उत्पाद आदि प्राप्त करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसलिए पहला कदम देने वाले संस्थान के साथ बातचीत के बाद अपने बकाया का निपटान करना है।

क्रेडिट स्कोर

क्रेडिट स्कोर में करें सुधार

लोन चुकाने में असफल होने के बाद आपका क्रेडिट स्कोर खराब स्थिति में दिख सकता है। ऐसे में दूसरे लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको क्रेडिट स्कोर सुधारना होगा। क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए क्रेडिट कार्ड या अन्य प्रकार के लोन और बिलों का तुरंत भुगतान करके लोन का बोझ कम करें और समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा करते रहें। अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने के बाद आप दोबारा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।