व्हाट्सऐप के CEO जेन कूम कभी सफाईकर्मी का करते थे काम, आज इतनी है संपत्ति
व्हाट्सऐप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेन कूम एक जाने-माने कंप्यूटर इंजीनियर हैं। उनका जन्म 24 फरवरी, 1976 को यूक्रेन के कीव में एक गरीब यहूदी परिवार में हुआ था। आर्थिक तंगी के बीच बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी ने उनके जीवन को अधिक कठिन बना दिया था। इसके बाद बेहतर जीवन की तलाश में 1992 में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका चले गए और कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में बस गए।
कूम ने कंप्यूटर नेटवर्किंग में बनाया करियर
घर का खर्च चलाने के लिए अपने किशोरावस्था के दौरान कूम ने एक दुकान पर सफाईकर्मी के रूप में काम किया। कठिन आर्थिक हालात के बीच उन्होंने कंप्यूटर नेटवर्किंग में अपना करियर बनाने का मन बनाया और स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद 2009 में उन्होंने अपने जन्मदिन पर दोस्तों की मदद से कैलिफोर्निया में व्हाट्सऐप को लॉन्च किया।
कितनी है कूम की संपत्ति?
शुरुआती समय में व्हाट्सऐप टीम को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन लगातार प्रयास के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और व्हाट्सऐप ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की। यह ऐप 2011 तक ऐपल के अमेरिकी ऐप स्टोर में शीर्ष 20 ऐप्स में शामिल हो गई और केवल 2 साल के भीतर 50 कर्मचारियों की टीम के साथ इसके यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो गई। फोर्ब्स के अनुसार, जेन की अनुमानित संपत्ति 1,265 अरब रुपये है।