LOADING...
क्या होता है IPO लोन? जानिए इसके लिए कैसे करें आवेदन 
कई बैंक IPO में निवेश के लिए लोन देती हैं

क्या होता है IPO लोन? जानिए इसके लिए कैसे करें आवेदन 

Aug 24, 2025
07:05 pm

क्या है खबर?

वर्तमान में घर से लेकर कार और मोबाइल से लेकर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना लोन की सुविधा ने आसान बना दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए भी लोन मिलता है। कई बैंक, ब्रोकरेज हाउसेज और वित्तीय संस्थाएं आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लोन की पेशकश करती हैं। इसके जरिए आप निवेश कर सकते हैं। अगर, आप भी पैसा लगाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं यह लोन कैसे मिलता है।

IPO लोन

इनके लिए फायदेमंद है IPO लोन

IPO लोन या फाइनेंस वित्तीय संस्थाओं द्वारा निवेशकों को दिया जाने वाला एक कर्जा है। यह ऐसे व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है, जो किसी सार्वजनिक निर्गम में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त धन नहीं है या फिर वे बड़ी संख्या में लॉट खरीदना चाहते हैं। IPO लोन में शेयर तब तक कॉलेटरल के तौर पर काम करते हैं, जब तक कि शेयरों के लिस्ट होने के बाद लोन की रकम का भुगतान नहीं हो जाता है।

नियम-शर्तें 

अलग-अलग हैं सभी बैंकों की शर्तें 

IPO लोन को लेकर बैंक, ब्रोकरेज हाउसेज या NBFCs के नियम व शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं। कुछ बैंक 90 दिनों के अंदर लोन चुकाने या जारी रखने का विकल्प देती हैं। इसके अलावा फंडिंग की रकम बैंकों पर निर्भर करती है। कुछ बैंक 10 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करती हैं। हर बैंक की ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती हैं। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड व ITR रिटर्न समेत अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती है।

आवेदन 

ऐसे करें लोन के लिए आवेदन 

IPO लोन के लिए आवेदन करने के लिए अपने डीमैट और ट्रेडिंग खाते के माध्यम से ब्रोकर या बैंक के प्लेटफॉर्म पर लॉग-इन करें। इसके बाद 'IPO/निवेश' सेक्शन में जाकर पसंदीदा IPO, शेयरों की संख्या और बोली लगाने की कीमत दर्ज करें। अपनी UPI ID का उपयोग करके आवेदन पूरा कर सब्मिट करने के बाद UPI ऐप या बैंक प्लेटफॉर्म में मैंडेट को अप्रूव करना होगा और राशि डीमैट खाते में IPO आवंटन की तारीख तक ब्लॉक हो जाएगी।