Page Loader
विस्तारा के एयर इंडिया में विलय के बाद CV पॉइंट्स और क्रेडिट कार्ड का क्या होगा?
कल (12 नवंबर) से इसका संचालन एयर इंडिया करेगी

विस्तारा के एयर इंडिया में विलय के बाद CV पॉइंट्स और क्रेडिट कार्ड का क्या होगा?

Nov 11, 2024
02:48 pm

क्या है खबर?

विस्तारा एयरलाइन के संचालन का आज अंतिम दिन है। मंगलवार (12 नवंबर) से इसका संचालन एयर इंडिया करेगी। विस्तारा के ज्यादातर यात्रियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि एयर इंडिया में विलय हो जाने के बाद विस्तारा के सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, क्लब विस्तारा लॉयल्टी प्रोग्राम और उनके द्वारा जमा किए गए CV पॉइंट्स का क्या होगा। बता दें कि इस विलय के बाद विस्तारा के टिकट से जुड़े सभी पहलुओं का नियंत्रण एयर इंडिया के पास होगा।

क्लब विस्तारा

क्लब विस्तारा के सदस्यों के लिए होगा यह बदलाव

विस्तारा की उड़ानों पर क्लब विस्तारा (CV) पॉइंट्स अर्जित करने और खर्च करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2024 है। इसके बाद, सभी पॉइंट्स और लाभ एयर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स प्रोग्राम में ट्रांसफर हो जाएंगे। कल से विस्तारा का संचालन एयर इंडिया के साथ मिल जाएगा और आपके CV पॉइंट्स, टियर पॉइंट्स और वाउचर फ्लाइंग रिटर्न्स अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। अगर आपके पास फ्लाइंग रिटर्न्स अकाउंट है, तो ट्रांसफर खुद होगा, अन्यथा नया अकाउंट बनाया जाएगा।

पॉइंट्स

बदल जाएंगे फ्लाइंग रिटर्न्स पॉइंट्स

कल से सभी CV पॉइंट्स 1:1 के अनुपात में फ्लाइंग रिटर्न्स पॉइंट्स में बदल जाएंगे, जिनमें सितंबर और अक्टूबर 2024 में समाप्त होने वाले भी शामिल हैं। इन पॉइंट्स की वैधता एक वर्ष बढ़ा दी जाएगी। दूसरी ओर विस्तारा क्रेडिट कार्डधारक 31 मार्च, 2026 तक अपने मौजूदा लाभ जैसे अपग्रेड वाउचर और टिकट वाउचर का उपयोग कर सकते हैं, जो फ्लाइंग रिटर्न्स अकाउंट्स में ट्रांसफर हो जाएंगे। विलय के बाद, कार्डधारक फ्लाइंग रिटर्न्स पॉइंट्स अर्जित करेंगे।

क्रेडिट कार्ड

सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का क्या होगा?

विलय के बाद क्लब विस्तारा टियर स्टेटस मार्च 2025 तक वैध रहेगा, जिससे लाउंज एक्सेस और प्राथमिकता चेक-इन जैसे लाभ मिलते रहेंगे। विस्तारा सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण 31 मार्च, 2025 के बाद बंद हो जाएगा, लेकिन कार्डधारक मौजूदा नवीनीकरण अवधि तक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्डधारकों को स्टार एलायंस की 20 से अधिक एयरलाइनों तक पहुंच मिलेगी और पॉइंट रिडेम्प्शन के लिए अधिक समय मिलेगा। प्रभावित क्रेडिट कार्ड में SBI, एक्सिस, IDFC और इंडसलैंड के कार्ड शामिल हैं।