
अमेरिकी अरबपति जेम्स क्राउन की कार रेस के दौरान दुर्घटना में हुई मौत
क्या है खबर?
अमेरिकी व्यवसायी और अरबपति निवेशक जेम्स क्राउन की रविवार को रेसट्रैक पर हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दुर्घटना के दिन वह अपना 70वां जन्मदिन मना रहे थे।
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, रेस के दौरान हेनरी क्राउन एंड कंपनी के अध्यक्ष जेम्स क्राउन के कार की टक्कर एक बैरियर से हुई, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।
क्राउन का परिवार एक एस्पेन स्कीइंग कंपनी का मालिक है और शिकागो के सबसे अमीर परिवारों में से एक है।
सम्पत्ति
पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस स्टेट डिनर में शामिल हुए थे क्राउन
जेम्स क्राउन पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित किये गए व्हाइट हाउस रात्रिभोज में भी शामिल हुए थे।
क्राउन की मृत्यु पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी बहुत दुखी हैं। ओबामा ने 2014 में उन्हें राष्ट्रपति के खुफिया सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया था।
वह जेपी मॉर्गन, जनरल डायनेमिक्स और सारा ली सहित कई कंपनियों के भी निदेशक थे और उनकी अनुमानित संपत्ति 836 अरब रुपये थी।