Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी को व्हाइट हाउस में होने वाले राजकीय रात्रिभोज में क्या-क्या परोसा जाएगा?
अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन (तस्वीर: ट्विटर/@jankibaat1)

प्रधानमंत्री मोदी को व्हाइट हाउस में होने वाले राजकीय रात्रिभोज में क्या-क्या परोसा जाएगा?

लेखन गजेंद्र
Jun 22, 2023
12:30 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आज व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रथम महिला जिल बाइडन ने उठाई है। रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे। मोदी के शाकाहारी होने के कारण रात्रिभोज में केवल शाकाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे। मोदी के स्वागत के लिए साउथ लॉन को तिरंगे की थीम पर सजाया गया है और भोजन की मेज पर 3 रंगों के फूल शोभा बढ़ाएंगे।

रात्रिभोज

भोजन में बाजरे के व्यंजन शामिल

व्हाइट हाउस के सोशल सेक्रेटरी कार्लोस एलिस डो ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौके पर मोटे अनाज की खासियत बताई है, इसलिए उनके लिए बाजरे से बने कुछ व्यंजन भी पेश किए जाएंगे। स्टार्टर में मैरिनेट मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न सलाद, कम्प्रेस्ड तरबूज, टैंगी एवोकाडो सॉस और सूप होगा। खाने में मशरूम, क्रीमी रिसोटो, लेमन योगर्ट सॉस, बाजरे का केक और पेय पदार्थ होंगे। व्यंजन का मेन्यू नीना कर्टिस और क्रिस कमरफोर्ड ने तैयार किया है।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार व्यंजन