Page Loader
अनएकेडमी को खरीद सकती है एलन कैरियर इंस्टीट्यूट, दोनों के बीच जारी है चर्चा
अनएकेडमी को खरीद सकती है एलन कैरियर इंस्टीट्यूट

अनएकेडमी को खरीद सकती है एलन कैरियर इंस्टीट्यूट, दोनों के बीच जारी है चर्चा

Dec 04, 2024
05:59 pm

क्या है खबर?

एडटेक कंपनी अनएकेडमी, एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के साथ बिक्री के बारे में बातचीत कर रही है। द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, इस सौदे से अनएकेडमी का मूल्य 80 करोड़ डॉलर (लगभग 6,800 करोड़ रुपये) हो सकता है, जो इसके अधिकतम 3.4 अरब डॉलर (लगभग 288 अरब रुपये) मूल्य से कम है। यह चर्चा माहेश्वरी परिवार की मंजूरी पर निर्भर है। सूत्रों के अनुसार, अन्य हितधारक इस सौदे के लिए तैयार हैं, लेकिन अंतिम निर्णय माहेश्वरी भाइयों की मंजूरी पर होगा।

चर्चा

चर्चा में बैंक भी हैं शामिल 

इन दोनों कंपनियों के निवेश बैंक इस चर्चा में शामिल हैं। अगर विलय होता है, तो यह एडटेक क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा, जो कोविड के बाद की मंदी और BYJU'S के दिवालियापन से प्रभावित है। अनएकेडमी को भी चुनौतियां आई हैं, क्योंकि उसे ऑनलाइन से ऑफलाइन मॉडल पर जाना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों के मूल्यांकन का उपयोग शेयर स्वैप तय करने के लिए किया जाएगा और अभी तक नकद भुगतान पर बातचीत पूरी नहीं हुई है।

विलय

विलय में यह बन रहा विवाद का कारण

अनएकेडमी ने घाटे को नियंत्रित किया है, लेकिन उसका राजस्व स्थिर बना हुआ है। वहीं, एलन को कोटा कोचिंग इकोसिस्टम में संघर्षों के कारण नुकसान हुआ है। चर्चा किए जा रहे मूल्यांकन में लगभग 16 करोड़ डॉलर (लगभग 1,350 करोड़ रुपये) का नकद शेष शामिल है, जो विवाद का कारण बन रहा है। यह नकद अनएकेडमी के मूल्यांकन से बाहर रखा जा रहा है। इस मामले को लेकर दोनों कंपनियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं दी गई है।