Page Loader
BYJU'S ने देशभर में स्थित अपने ऑफिस किए खाली, घर से काम करेंगे कर्मचारी
BYJUS ने देशभर में स्थित अपने ऑफिस किए खाली

BYJU'S ने देशभर में स्थित अपने ऑफिस किए खाली, घर से काम करेंगे कर्मचारी

Mar 11, 2024
02:52 pm

क्या है खबर?

मुश्किलों से घिरी एडटेक कंपनी BYJU'S ने लागत कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने बेंगलुरु के नॉलेज पार्क स्थित अपने मुख्यालय को छोड़कर देशभर के सभी ऑफिस खाली कर दिए हैं। अब कंपनी ने अपने ट्यूशन सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा सभी कर्मचारियों को अनिश्चितकाल तक घर से काम करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि यह कदम कंपनी के भारत CEO अर्जुन मोहन की पुनर्गठन योजना का हिस्सा है।

मुश्किल

कंपनी पिछले महीने नहीं दे पाई थी कर्मचारियों का पूरा वेतन

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि इस पर 6 महीनों से काम चल रहा है। कंपनी अपने सभी ऑफिस की मौजूदा लीज खत्म होते ही उन्हें खाली कर देगी। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब वह पिछले महीने अपने लगभग 75 फीसदी कर्मचारियों की पूरे वेतन का भुगतान नहीं कर पाई थी। बता दें कि BYJU'S में देशभर में लगभग 14,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

जांच

BYJU'S के खिलाफ चल रही ED की जांच 

पिछले साल ED ने कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन और कंपनी के बेंगलुरु स्थित परिसरों में तलाशी ली थी। तब एजेंसी ने दावा किया था कि उसे विदेशी फंडिंग से संबंधित कानूनों के उल्लंघन से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं। ED ने कहा था कि BYJU'S ने वित्त वर्ष 2020-21 से अपने वित्तीय विवरण तैयार नहीं किए हैं और खातों का अनिवार्य ऑडिट भी नहीं करवाया है। रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है।