Page Loader
अनएकेडमी में बड़ा बदलाव: गौरव मुंजाल ने छोड़ा CEO पद, सुमित जैन संभालेंगे कमान
अनएकेडमी के CEO गौरव मुंजाल ने दिया इस्तीफा

अनएकेडमी में बड़ा बदलाव: गौरव मुंजाल ने छोड़ा CEO पद, सुमित जैन संभालेंगे कमान

May 28, 2025
10:29 am

क्या है खबर?

एडटेक कंपनी अनएकेडमी के सह-संस्थापक गौरव मुंजाल ने मुख्य कार्यक्रम अधिकारी (CEO) पद से हटने का फैसला किया है। यह फैसला कंपनी में बड़े बदलावों और एक अधिग्रहण सौदे के फेल होने के बाद लिया गया। गौरव अब अनएकेडमी के भाषा ऐप एयरलर्न पर ध्यान देंगे। सह-संस्थापक रोमन सैनी भी कंपनी की सक्रिय भूमिका से अलग हो गए हैं। इससे पहले तीसरे सह-संस्थापक हेमेश सिंह ने भी जून, 2024 में कंपनी छोड़ दी थी।

जिम्मेदारी 

अब सुमित जैन संभालेंगे जिम्मेदारी 

मुंजाल की जगह अब सुमित जैन अनएकेडमी के नए CEO बनेंगे। वह 2020 में अनएकेडमी से जुड़े थे जब उन्होंने अपना स्टार्टअप ओपनटॉक इस कंपनी को बेचा था। इससे पहले सुमित ने कॉमनफ्लोर नाम का एक रियल एस्टेट पोर्टल शुरू किया था, जिसे बाद में क्विकर ने खरीद लिया था। अनएकेडमी के बोर्ड में सॉफ्टबैंक, जनरल अटलांटिक और कई निवेशकों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं, जो कंपनी की रणनीति पर नजर रखते हैं।

योजना

कंपनी का फोकस अब ऑफलाइन मॉडल पर

अनएकेडमी अब ऑनलाइन टेस्ट की तैयारी से हटकर ऑफलाइन कोचिंग सेंटर खोलने पर ध्यान दे रही है। गौरव और रोमन इसमें कम रुचि रखते थे, इसलिए उन्होंने पद छोड़ा। वह अब एयरलर्न ऐप को एक अलग कंपनी के रूप में बढ़ाने में लगे हैं। उनके पास अनएकेडमी में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी 88 करोड़ डॉलर (लगभग 7,500 करोड़ रुपये) का निवेश जुटा चुकी है और बैंक में 1,200 करोड़ रुपये नकद है, जिससे आगे की योजना को सहारा मिलेगा।