Page Loader
उदय कटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के CEO और MD पद से दिया इस्तीफा
उदय कोटक का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हो रहा है

उदय कटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के CEO और MD पद से दिया इस्तीफा

Sep 02, 2023
03:49 pm

क्या है खबर?

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंधक निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) उदय कोटक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पद से इस्तीफा देने के बावजूद उदय बैंक के गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में बने रहेंगे। इस बात की जानकारी कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से आज (2 सितंबर) दी गई है। बता दें, बैंक के CEO और MD के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हो रहा है।

इस्तीफा

उत्तराधिकार की सुविधा के लिए इस्तीफा 

कोटक ने आज ट्विटर (X) पर एक पोस्ट में लिखा कि वह बैंक में उत्तराधिकार योजना को सुविधाजनक बनाने के लिए पद छोड़ रहे हैं। X पर अपने पोस्ट में उदय ने लिखा, 'कोटक महिंद्रा बैंक में उत्तराधिकार मेरे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण रहा है। चूंकि हमारे अध्यक्ष, मैं और संयुक्त MD सभी को साल के अंत तक पद छोड़ना होगा। मैं अब यह प्रक्रिया शुरू करता हूं और स्वेच्छा से CEO पद से इस्तीफा देता हूं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट