Page Loader
भारत में आईफोन बनाने पर ट्रंप की चेतावनी, ऐपल को दी 25 प्रतिशत टैरिफ की धमकी

भारत में आईफोन बनाने पर ट्रंप की चेतावनी, ऐपल को दी 25 प्रतिशत टैरिफ की धमकी

May 23, 2025
05:16 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज (23 मई) फिर टेक कंपनी ऐपल को अमेरिका से बाहर आईफोन बनाने को लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने ट्रूथ सोशल पर कहा कि उन्होंने पहले ही ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक को बता दिया था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का निर्माण अमेरिका में ही होना चाहिए। ट्रंप ने भारत या किसी अन्य देश में निर्माण को लेकर नाराज़गी जताते हुए टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

धमकी

25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी 

ट्रंप ने कहा कि अगर ऐपल अमेरिका के बाहर आईफोन बनाती है, तो कंपनी को अमेरिका में कम से कम 25 प्रतिशत तक टैरिफ चुकाना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि उनके इस फैसले से अमेरिका में नौकरियों को बढ़ावा मिलेगा और घरेलू उद्योग को मजबूती मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ऐपल से अमेरिका में निर्माण की उम्मीद करते हैं, अन्यथा कंपनी को सख्त टैक्स का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी

ट्रंप ने पहले भी कही थी ऐसी ही बात

ट्रंप ने हाल ही में भारत में आईफोन निर्माण करने को लेकर कुक से कहा था, "हमें आपके भारत में निर्माण करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे अपना ख्याल खुद रख सकते हैं, वे बहुत अच्छा कर रहे हैं।"

 निर्माण 

भारत में आईफोन निर्माण का बढ़ता स्तर 

ऐपल ने मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में भारत में करीब 22 अरब डॉलर (लगभग 1,900 अरब रुपये) मूल्य के आईफोन बनाए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 60 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी आने वाले वर्षों में अपने कुल वैश्विक आईफोन उत्पादन का 25 प्रतिशत भारत में करने की योजना बना रही है। वर्तमान में दुनियाभर में बिकने वाले हर 5 में से 1 आईफोन भारत में असेंबल हो रहा है, जो भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

रणनीति 

चीन पर निर्भरता घटाने की रणनीति 

भारत में ऐपल की बढ़ती उपस्थिति उसकी आपूर्ति श्रृंखला में विविधता लाने की एक महत्वपूर्ण रणनीति का हिस्सा है। हालांकि, चीन अब भी वैश्विक आईफोन असेंबली का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा रखता है, लेकिन ऐपल महामारी के झटकों और अमेरिका-चीन के बढ़ते तनाव को देखते हुए विकल्प तैयार कर रही है। भारत इस रणनीति में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरा है और ऐपल का भरोसा भारत पर लगातार बढ़ रहा है।