टिंडर की पेरेंट कंपनी मैच ग्रुप अपने 8 प्रतिशत कर्मचारियों की करेगी छंटनी, जानें वजह
डेटिंग प्लेटफॉर्म टिंडर की पेरेंट कंपनी मैच ग्रुप लागत में कटौती करने के लिए अपने कर्मचारियों की छंटनी करेगी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मैच ग्रुप वैश्विक स्तर पर अपने 8 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी, इससे लगभग 200 कर्मचारी प्रभावित होंगे। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, मैच ग्रुप में 2021 के अंत तक लगभग 2,500 फुल-टाइम और 40 पार्ट-टाइम कर्मचारी थे। मैच ग्रुप जॉब्स, मार्केटिंग और ऑफिस स्पेस जैसे क्षेत्रों में अपने खर्च की समीक्षा करने पर भी विचार कर रही है।
वैश्विक स्तर पर 10.69 लाख कर्मचारियों ने खो दी अपनी नौकरी
एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने वैश्विक स्तर पर 10.69 लाख कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खो दी। माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और गूगल जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इससे पहले ट्विटर और मेटा ने नवंबर, 2022 में बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। बता दें, बीते कुछ महीने में ज्यादातर कंपनियों ने आर्थिक मंदी की आशंका को देखते हुए अपने कर्मचारियों की छंटनी की है।