LOADING...
ये सामान्य गलतियां आपकी लंबी अवधि की बचत को पहुंचा सकती हैं नुकसान

ये सामान्य गलतियां आपकी लंबी अवधि की बचत को पहुंचा सकती हैं नुकसान

Jun 09, 2025
01:32 pm

क्या है खबर?

हम सभी चाहते हैं कि हमारा पर्सनल फाइनेंस हमेशा सही रहे, जिससे भविष्य में हमें वित्तीय संकट से नहीं गुजरना पड़े। इसके लिए दीर्घकालिक बचत यानी लंबे समय तक की गई बचत बहुत जरूरी है। मगर अक्सर लोग कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका असर बहुत बड़ा होता है। अगर इन गलतियों को समय रहते न समझा जाए, तो यह पूरी बचत को कमजोर कर सकती हैं और भविष्य में आर्थिक तनाव खड़ा कर सकती हैं।

महंगाई

महंगाई और आपात हालात को हल्के में लेना

लोग अक्सर भूल जाते हैं कि आज की चीजें भविष्य में महंगी होंगी। महंगाई को नजरअंदाज करने से भविष्य में बचत का मूल्य घट सकता है। इसके साथ ही, आपातकालीन स्थितियों के लिए पैसा अलग न रखना भी बड़ी गलती है। बीमारियों, एक्सीडेंट या नौकरी जाने जैसे हालात में जब अचानक पैसे की जरूरत होती है, तब बिना फंड के लोग या तो कर्ज लेते हैं या अपनी बचत तोड़ देते हैं, जिससे पूरी योजना बिगड़ जाती है।

पेंशन 

पेंशन और योगदान में लापरवाही

अक्सर लोग सोचते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें सिर्फ नियोक्ता पेंशन ही काफी होगी, लेकिन यह सोच जोखिम भरी है। पेंशन में कटौती या बदलाव संभव है। इसके अलावा, अगर आप हर महीने नियमित रूप से बचत में योगदान नहीं करते, तो धीरे-धीरे बड़ी रकम जमा करना कठिन हो जाता है। बचत में निरंतरता बहुत जरूरी होती है, वरना आखिरी समय में अचानक निवेश करना महंगा और कम फायदेमंद साबित हो सकता है।

अन्य

स्वास्थ्य खर्चों को नजरअंदाज करना

अधिकतर लोग अपने बढ़ती उम्र के स्वास्थ्य खर्चों को कम आंकते हैं। असल में जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, इलाज की जरूरत और खर्च दोनों बढ़ते हैं। अगर आपके पास अच्छा स्वास्थ्य बीमा नहीं है, तो ये खर्च आपकी दीर्घकालिक बचत में सीधा असर डालते हैं। इसके अलावा, हेल्थ सेविंग अकाउंट जैसे विकल्पों का न सोचना भी नुकसानदायक होता है। एक अच्छी हेल्थ योजना आपकी बचत को अप्रत्याशित खर्चों से सुरक्षित रखने में मदद करती है।