LOADING...
शेयर बाजार: निफ्टी बैंक पहली बार पहुंचा 57,000 अंकों के पार, क्या है तेजी की वजह?
निफ्टी बैंक पहली बार 57,000 के पार पहुंचा

शेयर बाजार: निफ्टी बैंक पहली बार पहुंचा 57,000 अंकों के पार, क्या है तेजी की वजह?

Jun 09, 2025
11:01 am

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (9 जून) तेजी देखने को मिल रही है, जिसमें बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे है। बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद निफ्टी बैंक इंडेक्स पहली बार 57,000 के स्तर को पार कर गया और 57,049 तक पहुंच गया। इसमें IDFC फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में करीब 3 प्रतिशत तक की मजबूती देखी गई। शुक्रवार को भी बाजार 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

वजह

RBI के फैसलों से बढ़ा बाजार का उत्साह

पिछले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 और CRR में 100 आधार अंकों की कटौती की थी, जिससे निवेशकों को उम्मीद है कि बैंक अब ज्यादा लोन देंगे और आमदनी बढ़ेगी। जनवरी से अब तक RBI 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी सिस्टम में डाल चुका है। इससे बैंकों की स्थिति मजबूत हुई है और वे सही स्थिति में आ गए हैं। इसी कारण शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है।

लाभार्थी

छोटे बैंक और NBFC होंगे सबसे बड़े लाभार्थी

नोमुरा और UBS जैसे ब्रोकरेज मानते हैं कि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडसइंड बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक जैसे मध्यम आकार के बैंक इस कदम से ज्यादा लाभ में रहेंगे। वहीं एक्सिस और HDFC जैसे बड़े बैंक भी फायदा उठा सकते हैं। जेफरीज और बर्नस्टीन ने महिंद्रा फाइनेंस, चोला फाइनेंस और श्रीराम हाउसिंग जैसे संस्थानों को भी इस माहौल में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में गिना है, जिनकी कमाई पर इसका सकारात्मक असर पड़ सकता है।

Advertisement

अन्य वजह

मुनाफे की उम्मीद के साथ लोन ग्रोथ पर चिंता

विश्लेषकों को उम्मीद है कि तरलता बढ़ने से बैंकों की कमाई बेहतर होगी, लेकिन साथ ही यह चिंता भी बनी हुई है कि कहीं यह निर्णय जल्दबाजी में तो नहीं लिया गया। IIFL ने कहा है कि FY26 में बैंकिंग सेक्टर की ऋण वृद्धि 11-11.5 प्रतिशत रह सकती है। हालांकि, बड़े कॉर्पोरेट्स बैंक से ज्यादा कैपिटल मार्केट का रुख कर सकते हैं। फिर भी RBI के कदमों से NIM, ROA और अन्य वित्तीय संकेतकों में सुधार संभव है।

Advertisement