Page Loader
हल्दीराम में टेमासेक में किया 8,000 करोड़ रुपये निवेश, मिली इतनी हिस्सेदारी 
हल्दीराम में टेमासेक में 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है (तस्वीर: एक्स/@DEVESHS67071822)

हल्दीराम में टेमासेक में किया 8,000 करोड़ रुपये निवेश, मिली इतनी हिस्सेदारी 

Mar 30, 2025
02:34 pm

क्या है खबर?

सिंगापुर की वैश्विक निवेश कंपनी टेमासेक ने नमकीन और मिठाई बनाने वाली और रेस्तरां श्रृंखला संचालक दिग्गज भारतीय कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड में बड़ा निवेश किया है। दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते को लेकर आज (30 मार्च) घोषणा की गई है और इसके तहत टेमासेक, हल्दीराम के मौजूदा शेयरधारकों से इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगी। 9 प्रतिशत हिस्सेदारी का मतलब वह 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस हिसाब से पूरी कंपनी का मूल्यांकन लगभग 89,000 करोड़ रुपये है।

इंतजार 

सौदा विनियामक अनुमोदन का इंतजार

इस निवेश को सबसे बड़ा निजी इक्विटी उपभोक्ता सौदा बताया जा रहा है। PwC इन्वेस्टमेंट बैंकिंग टीम ने इस लेनदेन के लिए विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया। इसके अलावा खेतान एंड कंपनी ने कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया। यह लेनदेन विनियामक अनुमोदन के अधीन है, जो जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। बता दें, इस समझौते के बारे में कुछ रिपोर्ट में इस साल की शुरुआत में संकेत दिए थे।

बयान 

समझौते को लेकर कंपनी ने क्या कहा?

इस समझौते को लेकर हल्दीराम ने कहा है कि इस लेनदेन से हल्दीराम को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं को जारी रखने का मौका मिलेगा। कंपनी प्रवक्ता ने कहा, "इस निवेश से हम उपभोक्ताओं की बदलती मांगों को पूरा करने की अपनी क्षमता को मजबूत कर सकें।" कुछ रिपोर्ट्स में बताया है कि अल्फा वेव ग्लोबल भी हल्दीराम में करीब 5,160 करोड़ रुपये का निवेश कर 6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।