
स्पेस-X की सहायक कंपनी अल्फा वेव ग्लोबल हल्दीराम में करेगी निवेश, रिपोर्ट में किया दावा
क्या है खबर?
एलन मस्क की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी स्पेस-X की सहायक कंपनी अल्फा वेव ग्लोबल नमकीन, भुजिया और मिठाई बनाने भारतीय कंपनी हल्दीराम स्नैक फूड में 6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।
पहले फाल्कन एज कैपिटल के नाम से जानी जाने वाली अल्फा वेव ग्लोबल के मालिक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायद है।
यह सौदा लगभग 60 करोड़ डॉलर (करीब 5,160 करोड़ रुपये) के बराबर है।
हिस्सेदारी
निवेश करने वाली दूसरी कंपनी बन जाएगी अल्फा वेव
ET की रिपोर्ट के अनुसार, अल्फा वेव चिमेरा कैपिटल के साथ मिलकर हल्दीराम में लगभग 6 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। यह दूसरी बार है जब हल्दीराम अपनी हिस्सेदारी बेच रही है।
इससे पहले, सिंगापुर की निवेश प्रमुख टेमासेक ने हल्दीराम के प्रमोटरों के साथ कंपनी में लगभग 9 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया था।
अल्फा वेव के संभावित निवेश के साथ हल्दीराम चलाने वाले अग्रवाल परिवार की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत तक कम हो जाएगी।
असर
क्या कंपनी को हल्दीराम के बोर्ड में मिलेगी जगह?
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि संभावित सौदे के बावजूद अल्फा वेव को हल्दीराम के बोर्ड में जगह नहीं मिलेगी।
दूसरी ओर, टेमासेक को हल्दीराम बोर्ड में कम से कम एक स्थान मिलने की संभावना है। यह सौदा देश में प्राइवेट इक्विटी की सबसे बड़ी कंज्यूमर डील होगी।
हल्दीराम की हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया लगभग एक साल से चल रही थी। इसके लिए अल्फा वेव, ब्लैकस्टोन और बैन कैपिटल के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी।