Page Loader
टेलीग्राम संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने डाटा सुरक्षा के लिए छोड़ दिया अपना देश, जानिए इनकी संपत्ति 
पावेल ड्यूरोव का जन्म रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था

टेलीग्राम संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने डाटा सुरक्षा के लिए छोड़ दिया अपना देश, जानिए इनकी संपत्ति 

Jun 08, 2023
10:37 pm

क्या है खबर?

मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के संस्थापक और मालिक पावेल ड्यूरोव दुनिया के कुछ सबसे युवा व्यवसायियों में से एक हैं। पावेल का जन्म 10 अक्टूबर, 1984 को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद 2006 में उन्होंने स्नातक की पढ़ाई के लिए सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। पढ़ाई के बाद उन्होंने डिजिटल फोर्टन्स और टेलीग्राम समेत कुछ अन्य कंपनियों की स्थापना की।

संपत्ति

पावेल ड्यूरोव की संपत्ति

टेलीग्राम ऐप के दुनियाभर में 70 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय यूजर्स हैं। ऐप उपयोग करने के लिए फ्री है और यह व्हाट्सऐप जैसे ऐप से प्रतिस्पर्धा करता है। बता दें, पावेल ने रूसी सीक्रेट सर्विस का सहयोग करने और उन्हें अपने पहले सोशल नेटवर्क यूजर्स का एन्क्रिप्टेड डाटा देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें रूस छोड़ फ्रांस में बढ़ना पड़ा। फोर्ब्स के अनुसार, पावेल की अनुमानित कुल संपत्ति 949 अरब रुपये से अधिक है।