TCS ने जेरॉक्स के साथ किया समझौता, AI के साथ तकनीक बदलने में करेगी मदद
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके अपनी IT तकनीक को बदलने के लिए जेरॉक्स के साथ एक समझौता किया है। TCS ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह जेरॉक्स के लिए एक नया चुस्त, क्लाउड-फर्स्ट ऑपरेटिंग मॉडल विकसित करेगी। भारतीय टेक दिग्गज कंपनी ने यह भी कहा है कि टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए परिचालन में सुधार किया जाएगा।
TCS कैसे करेगी जेरॉक्स का सहयोग?
TCS समझौते के तहत व्यवसाय परिणाम को बेहतर बनाने के लिए जेरॉक्स की प्रौद्योगिकी सेवाओं को एकजुट करेगी, जटिल लिगेसी डाटा सेंटर्स को अज्योर सार्वजनिक क्लाउड पर माइग्रेट करेगी। इसके साथ ही TCS व्यवसाय प्रक्रियाओं को बदलने के लिए क्लाउड-आधारित डिजिटल ERP प्लेटफॉर्म तैनात करेगी और जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GenAI) को शामिल करेगी। TCS में सॉफ्टवेयर और सेवाओं के अध्यक्ष वी राजन्ना ने कहा, "कंपनी 2 दशक से अधिक समय से जेरॉक्स के साथ सहयोग और सह-नवाचार यात्रा पर है।"
समझौते को लेकर जेरॉक्स ने क्या कहा?
समझौते को लेकर जेरॉक्स के मुख्य सूचना अधिकारी टीनो लैंसेलोटी ने कहा है कि डिजिटल परिवर्तन पहल अपने ऑपरेटिंग मॉडल को फिर से तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे भौगोलिक पेशकश और परिचालन को सरल बनाया जा सकता है और ग्राहकों के अनुभव को बदला जा सकता है। लैंसेलोटी ने कहा, "हमारा मानना है कि TCS अपने अनुभव को देखते हुए जेरॉक्स के भीतर और पूरे देश में जटिल कार्यक्रम को पूरा करने के लिए सही भागीदार है।"