
टाटा स्टील के फैक्ट्री में हुई थी कर्मचारी के मौत, लगा 17 करोड़ रुपये का जुर्माना
क्या है खबर?
ब्रिटेन में टाटा स्टील के पोर्ट टैलबोट संयंत्र में 2019 में एक गंभीर दुर्घटना में ठेकेदार जस्टिन डे की मौत के मामले में कंपनी पर लगभग 17 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जस्टिन एक हॉट रोलिंग चैनल में एक भारी स्टील बीम से दबकर मारे गए थे। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कार्यकारी (HSE) द्वारा की गई लंबी जांच के बाद अदालत ने यह सजा सुनाई। अदालत ने माना कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नहीं किया गया था।
जांच
जांच में लापरवाही की पुष्टि
अदालत को बताया गया कि जस्टिन ने एक मरम्मत कार्य पूरा किया था और रेडियो वापस करने के बाद एक बार फिर उसी क्षेत्र में लौटे, जहां मशीनरी आंशिक रूप से सक्रिय थी। वह जैसे ही मशीन के पास पहुंचे, सेंसर सक्रिय हो गए और भारी बीम ने उन्हें कुचल दिया। जज ने माना कि जस्टिन का व्यवहार लापरवाही भरा नहीं था, लेकिन टाटा स्टील ने सिस्टम पालन में गंभीर चूक की और सुरक्षा मानकों का सही पालन नहीं किया।
नाराजगी
परिवार का दर्द और नाराजगी
जस्टिन की पत्नी जो ने बताया कि उनके पति एक सरल, पारिवारिक और सम्मानित व्यक्ति थे। वह अपने बेटे के रग्बी मैच में उनसे मिलने वाले थे, लेकिन काम पर हुई इस दुर्घटना के बाद घर नहीं लौट पाए। जो ने कहा कि यह हादसा उनके जीवन को पूरी तरह तोड़ चुका है। उन्होंने टाटा स्टील पर यह आरोप भी लगाया कि कंपनी ने उन्हें न तो कोई भावनात्मक समर्थन दिया और न ही एक कॉल या पत्र भेजा।
संवेदना
अधिकारियों की प्रतिक्रिया और संवेदना
HSE के अधिकारी गेथिन जोन्स ने कहा कि यह एक मानवीय त्रासदी है जिसमें एक व्यक्ति काम पर गया और फिर कभी वापस नहीं आया। उन्होंने कहा कि कंपनी का दोष स्वीकार करना राहत की बात है, लेकिन इससे जान तो वापस नहीं आ सकती। टाटा स्टील के प्रवक्ता ने परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना जताई और इस दुखद घटना पर खेद प्रकट किया। अदालत ने कहा कि कोई जुर्माना इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता।