LOADING...
JLR पर हुए साइबर हमले की खबरों के बीच टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट 
टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट

JLR पर हुए साइबर हमले की खबरों के बीच टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट 

Sep 25, 2025
01:45 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर में आज (25 सितंबर) लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर में इस बड़ी गिरावट का कारण उसकी सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) पर हुआ बड़ा साइबर हमला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साइबर हमले से कंपनी को भारी नुकसान हो सकता है, जो पिछले साल के कुल लाभ से भी ज्यादा हो सकता है।

खतरा

JLR को भारी नुकसान का खतरा

रिपोर्टों के मुताबिक, इस साइबर हमले से JLR को 2 अरब पाउंड (लगभग 240 अरब रुपये) का आर्थिक नुकसान हो सकता है। JLR के पास इस साइबर हमले के खिलाफ कोई बीमा सुरक्षा नहीं है। हमले ने कंपनी के कामकाज को बुरी तरह प्रभावित किया है। उत्पादन बाधित हुआ और आर्थिक नुकसान पहले ही शुरू हो चुका है। यह नुकसान पूरे वित्तीय वर्ष 2025 के लाभ से भी ज्यादा हो सकता है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।

असर

उत्पादन रोक और कर्मचारियों पर असर  

CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर हमले के कारण JLR ने 24 सितंबर तक उत्पादन रोक दिया था, जिसे बाद में 1 अक्टूबर तक बढ़ाया गया। BBC की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी को हर हफ्ते लगभग 5 करोड़ पाउंड (करीब 600 करोड़ रुपये) का नुकसान हो रहा है। कंपनी ने अब तक आधिकारिक आंकड़े नहीं दिए हैं। 33,000 कर्मचारियों में से कई को समस्या सुलझने तक घर पर रहने का निर्देश दिया गया है।

अन्य

विशेषज्ञों की राय और शेयर स्तर 

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, JLR टाटा मोटर्स के कुल राजस्व का करीब 70 प्रतिशत योगदान देता है। तकनीकी विश्लेषण में पता चला है कि टाटा मोटर्स का शेयर 10 और 20 दिन के औसत से नीचे है। BSE पर आज यह 673 रुपये पर खुला और 655.30 रुपये तक गिर गया। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर शेयर 650 से नीचे जाता है तो यह 608 तक गिर सकता है।