Page Loader
स्विगी ने लॉन्च किया SNACC ऐप, 15 मिनट में खाना मंगा सकेंगे यूजर्स
स्विगी ने लॉन्च किया SNACC ऐप

स्विगी ने लॉन्च किया SNACC ऐप, 15 मिनट में खाना मंगा सकेंगे यूजर्स

Jan 08, 2025
01:06 pm

क्या है खबर?

स्विगी ने इंस्टेंट फूड डिलीवरी के लिए 'SNACC' नामक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप 15 मिनट में क्विक बाइट्स, बेवरेज और खाने की डिलीवरी का वादा करता है। स्विगी के इस नए ऐप के जरिए यूजर्स तुरंत और स्वादिष्ट नाश्ते, कॉफी, बेक, अंडे और प्रोटीन जैसे उत्पादों को आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। यह ऐप विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्हें जल्दी-से-जल्दी खाने की जरुरत होती है।

 रणनीति 

स्विगी की नई रणनीति और प्रतिस्पर्धा

स्विगी का यह ऐप 15 मिनट में डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ ब्लिंकिट और जेप्टो जैसी कंपनियों से भी प्रतिस्पर्धा कर रहा है। इससे पहले स्विगी ने बोल्ट ऐप लॉन्च किया था, जो इंस्टेंट डिलीवरी करता था और अब यह नया ऐप इस सेवा के विस्तार के रूप में देखा जा रहा है। SNACC ऐप वर्तमान में बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में लाइव है और स्विगी ने अन्य क्षेत्रों में भी इसके विस्तार की योजना बनाई है।

सफलता

स्विगी की 15 मिनट डिलीवरी में सफलता

स्विगी का बोल्ट सेवा पहले से ही 15 मिनट के भीतर डिलीवरी करने का दावा करती है और अब SNACC ऐप की शुरुआत इसे और भी प्रभावी बना सकती है। स्विगी के सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी ने कहा कि वर्तमान जीवनशैली में जहां लोग तेज सेवाएं चाहते हैं, 15 मिनट डिलीवरी का मॉडल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें, हाल ही में जोमैटो ने भी 15 मिनट में खाना डिलीवर करने की शुरुआत की है।