स्विगी से खाना मंगवाना हुआ सस्ता, कंपनी ने लॉन्च किया नया मेंबरशिप प्लान
ऑन-डिमांड फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने यूजर्स के लिए स्विगी वन लाइट नामक एक नया मेंबरशिप प्लान लॉन्च किया है। इस नए मेंबरशिप प्लान के तहत यूजर्स को खाना ऑर्डर करने और किराने का सामान खरीदने की सुविधा के साथ-साथ पिकअप और ड्रॉप सर्विस का लाभ भी मिलता है। बता दें कि स्विगी वन लाइट प्लान 3 महीने की मेंबरशिप के लिए सिर्फ 99 रुपये की किफायती कीमत में आता है।
नया मेंबरशिप प्लान के फायदे
स्विगी वन लाइट मेंबरशिप प्लान में के तहत 149 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर कंपनी यूजर को 10 फ्री फूड डिलीवरी का ऑफर देती है। 60 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर स्विगी जिनी डिलीवरी पर 10 प्रतिशत छूट देगी। इसके साथ ही यूजर्स को 199 रुपये तक की इंस्टामार्ट डिलीवरी फ्री मिलेगी। यूजर्स देश के 20,000 से अधिक रेस्टोरेंट में 30 प्रतिशत की बचत के साथ छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।
यूजर्स पा सकते हैं 6 गुना रिटर्न
स्विगी वन लाइट को सीधे अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए लाने का स्विगी टेलीकॉम और बैंकिंग सेक्टर के भागीदारों के साथ भी काम कर रही है। ये ब्रांड स्विगी वन लाइट को अपने उत्पादों के साथ बंडल कर रहे हैं, इससे ग्राहक और अधिक संख्या में इस मेंबरशिप प्लान का लाभ उठा सकेंगे। स्विगी वन लाइट यूजर्स कम से कम 6 गुना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि यह इंस्टामार्ट और जिनी सर्विस की मेंबरशिप के साथ आता है।