स्विगी ने लॉन्च किया 'ईटलिस्ट' फीचर, यूजर्स बना सकेंगे खाने की सूची
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 'ईटलिस्ट' नामक एक नए फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से स्विगी यूजर्स अपनी खुद की 'फूड प्लेलिस्ट' बनाने में सक्षम होंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स अब अपने पसंदीदा व्यंजनों को बुकमार्क कर सकते हैं और उन्हें अलग-अलग 'ईटलिस्ट' के तहत भविष्य के लिए सेव भी कर सकते हैं।
ईटलिस्ट साझा भी कर सकेंगे यूजर्स
कंपनी ने बताया है कि यूजर्स ईटलिस्ट के तहत सेव किए हुए अपने पसंदीदा व्यंजनों को अपने दूसरे जानने वाले लोगों के साथ व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर सीधा साझा कर सकेंगे। यूजर्स दूसरों द्वारा बनाई गई ईटलिस्ट भी ब्राउज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनके पास उसका लिंक भी होना चाहिए। इस फीचर के आने से दोस्तों और परिवार के साथ अपने पसंदीदा व्यंजनों को साझा करना आसान हो जाएगा।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
जब आप खाना ऑर्डर करने के लिए स्विगी मोबाइल ऐप खोलते हैं, तो आपको रेटिंग के ठीक नीचे 'सेव इन ईटलिस्ट' विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करने पर एक पॉप-अप दिखाई देगा, जहां आप या तो एक नई सूची बना सकते हैं या डिश को पहले से बनी किसी कैटेगरी में जोड़ सकते हैं। स्विगी के अनुसार, 58 प्रतिशत यूरर्स को खाना चुनते समय मदद की जरूरत होती है और 68 प्रतिशत दोस्तों और परिवार से सिफारिशें मांगते हैं।