स्विगी इंस्टामार्ट ने शुरू की 10 नए शहरों में अपनी सेवाएं, 42 हुई कुल संख्या
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी क्विक कॉमर्स सेक्टर में अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए लगातार सेवाओं का विस्तार कर रही है। कंपनी ने अपनी क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट का अब 10 नए भारतीय शहरों में विस्तार करने की घोषणा की है। नए शहरों के जुड़ने के बाद स्विगी इंस्टामार्ट की सेवाएं अब देश के कुल 42 शहरों में उपलब्ध होगी। इस फैसले से कंपनी के ग्राहकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।
इन नए शहरों में शुरू हुई है सेवा
स्विगी इंस्टामार्ट की सेवाएं जिन 10 नए शहरों में शुरू हुई हैं, उनमें त्रिशूर, मंगलुरु, कानपुर, उदयपुर, वारंगल, सलेम, अमृतसर, भोपाल, वाराणसी और लुधियाना का नाम शामिल है। स्विगी इंस्टामार्ट की योजना टियर-2 और टियर-3 बाजारों में और अधिक ग्राहकों को जोड़ने की है। स्विगी इंस्टामार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमितेश झा ने इस विस्तार को आगे बढ़ाने में छोटे शहरों और कस्बों की महत्वपूर्ण भूमिका को वजह बताया है।
स्थानीय ब्रांडों के साथ साझेदारी कंपनी कर रही साझेदारी
ग्राहकों की मांग को ठीक तरह से पूरा करने के लिए स्विगी इंस्टामार्ट स्थानीय ब्रांडों और विक्रेताओं के साथ साझेदारी कर रही है। इन सहयोगों में मंगलुरु में नारांस फूड्स और आइडियल आइसक्रीम, भोपाल में अंदाह और टॉप एन टाउन ब्रेड्स, और त्रिशूर में मिल्मा मिल्क और नवुआ बेकर्स शामिल हैं। कंपनी मौजूदा और नए दोनों शहरों में अपने डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार करके और अपने उत्पाद रेंज को बढ़ाकर प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने की योजना बना रही है।