स्विगी, बिगबास्केट और जोमैटो जल्द शुरू कर सकती हैं शराब की होम डिलीवरी- रिपोर्ट
स्विगी, बिगबास्केट और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी कंपनियां जल्द ही बीयर और वाइन जैसे कम अल्कोहल वाले पेय पदार्थों की डिलीवरी शुरू कर सकती हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पहल के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर नई दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल सहित कई राज्य विचार कर रहे हैं। वर्तमान में शराब की डिलीवरी की अनुमति देने के पक्ष और विपक्ष का आंकलन किया जा रहा है।
इन राज्यों में वर्तमान में है अनुमति
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों को घरों तक शराब पहुंचाने की वर्तमान में अनुमति केवल ओडिशा और पश्चिम बंगाल में है। खुदरा उद्योग के अधिकारियों की मानें तो ऑनलाइन डिलीवरी के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बिक्री में 20-30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। COVID-19 लॉकडाउन में स्विगी कुछ जगह ऐसी सेवा प्रदान करती थी। महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम में COVID-19 लॉकडाउन के दौरान शराब की डिलीवरी के लिए अस्थायी मंजूरी प्रतिबंधों के बावजूद सफल रही।
योजना को लेकर अधिकारियों का क्या है कहना?
उद्योग अधिकारी का कहना है कि यह योजना उन व्यक्तियों और विशेष कर महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, जो किसी दुकान पर जाकर शराब खरीदने को सही नहीं मानती हैं। पब चेन द बीयर कैफे के मुख्य कार्यकारी (CEO) राहुल सिंह ने द इकोनॉमिक टाइम्स से कहा, "शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी को सक्षम करके, राज्य उपभोक्ता सुविधा को बढ़ा सकते हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सकते हैं।"