सुप्रीम कोर्ट की ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के खिलाफ GST नोटिस पर रोक, शेयरों में आया उछाल
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 जनवरी) को ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के खिलाफ 1.12 लाख करोड़ रुपये के GST कारण बताओ नोटिस पर रोक लगा दी।
कोर्ट ने सभी कारण बताओ नोटिस के संबंध में किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है, जिससे मामले के अंतिम निपटारे तक कोई आगे की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
इससे डेल्टा कॉर्प और नाजारा टेक के शेयरों में उछाल आई। यह निर्णय गेमिंग कंपनियों के लिए राहत का कारण बन सकता है।
शेयर
शेयरों में गिरावट और उछाल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, डेल्टा कॉर्प के शेयरों में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे वह 118.16 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
वहीं, नाजारा टेक के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 976.4 रुपये प्रति शेयर पर देखे गए।
यह बदलाव कोर्ट के फैसले से गेमिंग कंपनियों को मिली अस्थायी राहत के कारण हुआ, जो उनके खिलाफ GST नोटिसों पर आगे की कार्रवाई से बचने में मदद कर रहा है।
विवाद
क्या है यह पूरा विवाद?
गेमिंग कंपनियों को 2022-23 और 2023-24 के पहले 7 महीनों में 1.12 लाख करोड़ रुपये के GST चोरी से जुड़े 71 नोटिस भेजे गए थे।
सरकार ने 1 अक्टूबर, 2023 से लागू होने वाले संशोधन के बाद 28 प्रतिशत GST की दर तय की थी।
कंपनियों का कहना था कि यह नियम 1 अक्टूबर से लागू होना चाहिए, जबकि सरकार का कहना है कि यह सिर्फ पुराने नियम को स्पष्ट किया गया है और यह पहले से ही लागू था।