सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की याचिका, शेयर बाजार पर असर
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट ने आज (14 फरवरी) वोडाफोन-आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल समेत टेलीकॉम कंपनियों की वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया की गणना में सुधार की मांग की गई थी।
कंपनियों का कहना था कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने गणना में गलती की है और पहले किए गए भुगतान को ठीक से नहीं जोड़ा गया, लेकिन कोर्ट ने 2021 के फैसले को बरकरार रखते हुए पुनर्गणना से इनकार कर दिया।
असर
शेयर बाजार पर असर
कोर्ट के इस फैसले का टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों पर भी असर पड़ा।
वोडाफोन-आइडिया के शेयर 4.16 प्रतिशत गिरकर 8.29 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जबकि एयरटेल के शेयर 0.51 प्रतिशत गिरकर 1,705 रुपये पर आ गए।
इससे पहले भी 2021, 2022 और 2023 में ऐसी याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। टेलीकॉम कंपनियां लगातार यह दलील दे रही थीं कि गलत गणना के कारण उन पर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बकाया दिखाया जा रहा है।
विचार
AGR बकाया माफी पर विचार कर रही सरकार
टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने के लिए सरकार AGR बकाया माफ करने पर विचार कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार 50 प्रतिशत ब्याज और 100 प्रतिशत जुर्माने को माफ करने की योजना बना रही है, जिससे कंपनियों का बड़ा बोझ कम हो सकता है।
यह वही जुर्माना है, जो 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कंपनियों पर लगाया गया था। हालांकि, सरकार की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है।