सुधा मूर्ति ने डीपफेक वीडियो को लेकर दी चेतावनी, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
राज्यसभा सांसद और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाए गए उनके वीडियो के बारे में लोगों को आगाह किया है। फेसबुक पर शेयर की गई इन डीपफेक वीडियो के जरिए उन्हें वित्तीय निवेश योजनाओं का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। मूर्ति ने स्पष्ट किया कि वह कभी भी निवेश के बारे में बात नहीं करती हैं और इन फर्जी वीडियो में किए गए दावे पूरी तरह से झूठे हैं।
चेतावनी
डीपफेक वीडियो को लेकर दी हिदायत
प्रख्यात लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति ने दावा किया कि फेसबुक पर प्रसारित हो रहे ये वीडियो उनकी सहमति के बिना AI का उपयोग करके बनाए गए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी निवेश सलाह को विश्वसनीय बैंकों या आधिकारिक स्रोतों से सत्यापित करें। एक्स पर एक वीडियो में सांसद ने बताया कि उनके कई परिचितों ने फर्जी वीडियो में किए गए वादों के आधार पर पैसा निवेश किया और गंवा दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मूर्ति ने क्या कहा?
I want to alert you to fake videos circulating online that falsely use my image and voice to promote financial schemes and investments. These are deepfakes created without my knowledge or consent.
— Smt. Sudha Murty (@SmtSudhaMurty) January 21, 2026
Please do not make any financial decisions based on these fraudulent videos. I urge… pic.twitter.com/JyJTIR78wQ
सलाह
निवेश करने वालों को दी सलाह
मूर्ति ने लोगों को सचेत करते हुए कहा, "कृपया इन भ्रामक वीडियो के आधार पर कोई भी वित्तीय निर्णय न लें। आपको ऐसी कोई कंटेंट दिखाई दे तो उसकी रिपोर्ट करें। सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।" फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन डीपफेक वीडियो में मूर्ति को उच्च लाभ का वादा करने वाली स्कीम्स का समर्थन करते हुए दिखाया है। इनमें ऐसे लिंक होते हैं, जो डाटा चुराने के लिए यूजर्स को फर्जी वेबसाइट्स पर ले जाते हैं।