सुचिता ओसवाल जैन ने 22 साल की उम्र में संभाला पारिवारिक व्यवसाय, जानिए इनकी संपत्ति
वर्धमान टेक्सटाइल्स की उपाध्यक्ष और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचिता ओसवाल जैन भारत की प्रसिद्ध महिला व्यवसायी हैं। सुचिता का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई लंदन बिजनेस स्कूल और इनसीड पेरिस से पूरी की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 22 साल की उम्र में वह अपने दादा और अपने पिता एसपी ओसवाल के शुरू किए गए पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गईं।
सुचिता ओसवाल जैन की संपत्ति
बोर्ड में सुचिता के शामिल होने के बाद उत्पादन से लेकर कपड़े के निर्माण तक बड़े स्तर का विस्तार हुआ, जिससे वित्त वर्ष 2012 के लिए कंपनी का राजस्व 9,847 करोड़ रुपये हो गया। 64 करघों के साथ शुरू की गई कंपनी आज 1,544 करघों तक पहुंच गई है। वर्धमान टेक्सटाइल्स हर साल 18 करोड़ मीटर कपड़े का उत्पादन करती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुचिता की अनुमानित संपत्ति 330 करोड़ रुपये है।