हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी की है।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों में तलाशी ली गई है।
यह छापेमारी कथित तौर पर मुंजाल के एक करीबी व्यक्ति के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की शिकायत पर की गई है।
छापेमारी
आयकर विभाग ने पिछले साल की थी छापेमारी
कर चोरी के आरोप में आयकर विभाग ने पिछले साल मार्च में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प के दफ्तर और पवन मुंजाल के आवास पर छापेमारी की थी।
इसके साथ ही उस समय आयकर विभाग की ओर से कंपनी के कई अधिकारियों के घर और उनके कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई थी।
उस समय छापेमारी के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयरों में 2 तक की गिरावट दर्ज हुई थी।