शेयर बाजार: 80,716 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 26 अंक ऊपर चढ़ा
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (16 जुलाई) हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स 51 अंक की बढ़त के साथ आज 80,716.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 26 अंक चढ़कर 24,613.00 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 16 अंक की बढ़त के साथ 16,104.60 अंक पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज इंडिया सीमेंट्स, पिरामल इंटरप्राइजेज और कोल इंडिया ने क्रमशः 5.12 फीसदी, 3.36 फीसदी और 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। हिंद पेट्रो और BPCL के शेयरों में भी क्रमशः 2.92 फीसदी और 2.68 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, HDFC AMC, L&T टेक्नोलॉजी, REC और श्रीराम फाइनेंस क्रमशः 3.30 फीसदी, 2.56 फीसदी, 2.47 फीसदी, 2.42 फीसदी और 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
सोना-चांदी की कीमत बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 73,131 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 91,802 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में FTSE और CAC गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक बढ़त के हरे निशान पर थे।