शेयर बाजार: सेंसेक्स में 85 अंक की वृद्धि, निफ्टी बढ़त के साथ 18,756 पर हुआ बंद
शेयर बाजार में बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ 63,228.51 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39 अंक की वृद्धि के साथ 18,755.90 अंकों पर पहुंच गया। आज मिडकैप शेयरों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 24 अंक की बढ़त के साथ 9,819.65 पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में DAX और CAC आज बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
ये रहे हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रेन इंडस्ट्री और ओबेरॉय रियल्टी ने क्रमशः 5.2 फीसदी, 5.08 फीसदी और 3.55 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। पेट्रोनेट LNG और जाइडस लाइफ के शेयर में भी क्रमशः 3.05 फीसदी और 2.84 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। बंधन बैंक, केनरा बैंक, RBL बैंक, बलरामपुर चीनी और श्रीराम फाइनेंस क्रमश: 3.48 फीसदी, 3.32 फीसदी, 2.97 फीसदी, 2.77 फीसदी और 2.47 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।