LOADING...
शेयर बाजार: सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा, क्या है बाजार में गिरावट की वजहें?
सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा (तस्वीर: फ्रीपिक)

शेयर बाजार: सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा, क्या है बाजार में गिरावट की वजहें?

Aug 01, 2025
02:58 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (1 अगस्त) भी गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे सेंसेक्स 291 अंक गिरकर 80,894 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 109 अंक फिसलकर 24,658 पर आ गया। फार्मा, मेटल और एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, सिप्ला, ओएनजीसी और टाटा स्टील जैसे शेयर 5 प्रतिशत तक टूटे। बाजार में लगातार गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है और सतर्कता का माहौल बना हुआ है।

#1

अमेरिकी टैरिफ से निवेशकों की धारणा प्रभावित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय निर्यात पर 25 प्रतिशत 'पारस्परिक टैरिफ' लगाने के फैसले ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है। हाल ही में जारी आदेश में करीब 70 देशों पर टैरिफ संशोधन की बात कही गई है, जिसमें भारत भी शामिल है। इस घोषणा से फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर असर पड़ा है। निवेशक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इससे भारतीय कंपनियों के मुनाफे और निर्यात पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

#2

विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक कमजोरी

बाजार में गिरावट की एक बड़ी वजह विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी है। FPI ने गुरुवार को 5,588 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार पर दबाव और बढ़ गया। इसके अलावा, एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख देखने को मिला, जिसमें जापान, चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के सूचकांक लाल निशान में रहे। अमेरिकी वायदा बाजारों में भी सुस्ती देखी गई, जिससे वैश्विक निवेशकों के बीच अनिश्चितता और सतर्कता बढ़ गई है।

#3

फार्मा शेयरों पर अमेरिकी दबाव

फार्मा शेयरों में भारी गिरावट देखी गई, क्योंकि ट्रंप ने 17 वैश्विक दवा कंपनियों को पत्र लिखकर अमेरिका में दवाओं की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक घटाने की मांग की है। इससे निफ्टी फार्मा सूचकांक में 2.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। सन फार्मा, अरबिंदो, ग्लैंड, सिप्ला और ल्यूपिन के शेयर गिरे। बाजार में अस्थिरता बढ़ी है और भारत VIX 2 प्रतिशत बढ़कर 11.77 पर पहुंच गया, जो बाजार में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति को दर्शाता है।