
शेयर बाजार में 700 अंक लुढ़का सेंसेक्स, जानिए क्या है बड़ी गिरावट की वजह
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में कल की बढ़त के बाद आज (24 जुलाई) बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार खुलने के कुछ देर बाद सेंसेक्स लगभग 700 अंक गिरकर 82,047 और निफ्टी 0.80 प्रतिशत टूटकर 25,018.70 के स्तर तक आ गया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी लगभग आधा प्रतिशत गिर गए। दोपहर 12:35 बजे सेंसेक्स 502 अंक टूटकर 82,225 पर और निफ्टी 136 अंक गिरकर 25,084 पर कारोबार कर रहा था।
#1
कमाई के नतीजों से बाजार निराश
भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की पहली बड़ी वजह कंपनियों की पहली तिमाही के कमजोर नतीजे हैं। ज्यादातर कंपनियों की कमाई उम्मीद से कम रही, जिससे निवेशकों का भरोसा घटा। विशेषज्ञों के अनुसार, जब तक आय में तेज़ बढ़त नहीं दिखती, तब तक बाजार में मजबूती नहीं आएगी। धीमी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और कम महंगाई दर भी कंपनियों की आमदनी पर असर डाल रही हैं, जिससे निवेशक और सतर्क हो गए हैं।
#2
भारत-अमेरिका समझौते में देरी
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी से निवेशकों में चिंता है। अमेरिका ने जापान से समझौता कर लिया है, लेकिन भारत के साथ बातचीत अधूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत की निर्यात क्षमता और रणनीतिक रिश्तों पर असर पड़ सकता है। जवाबी टैरिफ और तकनीकी सहयोग में कमी की आशंका ने भी बाजार को कमजोर किया है। राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी को इस देरी की बड़ी वजह बताया गया है।
#3
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी निवेशकों ने जुलाई में अब तक 26,395 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ गया। भारत में शेयरों की ऊंची कीमतें और दूसरे बाजारों की तुलना में कम मूल्यांकन इसकी बड़ी वजह हैं। तकनीकी रूप से भी बाजार 25,340 के स्तर को पार नहीं कर पा रहा है, जिससे तेजी का रास्ता फिलहाल बंद है। नए ट्रिगर्स की गैरमौजूदगी में निवेशक हर तेजी पर मुनाफा कमा रहे हैं।