शेयर बाजार: सेंसेक्स दो दिनों में 800 अंक टूटा, क्या है गिरावट की वजह?
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में बीते दो दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। आज (20 जनवरी) बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की तेज गिरावट दर्ज हुई और दो दिनों में यह लगभग 800 अंक टूट चुका है। निफ्टी भी लगातार दबाव में रहा और कारोबार के दौरान अहम स्तरों से नीचे फिसल गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली दिखी, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।
वैश्विक अनिश्चितता
वैश्विक अनिश्चितता और ट्रेड वॉर की आशंका
बाजार में गिरावट की एक बड़ी वजह वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता है। अमेरिका और यूरोप के बीच संभावित ट्रेड वॉर की आशंका से निवेशक घबराए हुए हैं। टैरिफ बढ़ने की चर्चाओं ने वैश्विक बाजारों को कमजोर किया है, जिसका असर भारतीय शेयरों पर भी पड़ा है। जब अंतरराष्ट्रीय माहौल अस्थिर होता है, तो निवेशक जोखिम लेने से बचते हैं और बिकवाली बढ़ जाती है, जिससे बाजार पर लगातार और तेज दबाव बनता है।
तिमाही
कमजोर तिमाही नतीजे और विदेशी बिकवाली
घरेलू स्तर पर कंपनियों की तिमाही कमाई भी बाजार को सहारा नहीं दे पा रही है। तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर और मिले-जुले रहे हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा घटा है। इसके साथ ही, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने दबाव बढ़ाया है। रुपये की कमजोरी और बेहतर रिटर्न की तलाश में विदेशी पैसा बाहर जा रहा है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार की चाल पर लगातार और काफी समय से पड़ रहा है।
सतर्कता
सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव और बजट से पहले सतर्कता
इन सबके साथ निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ रहा है। सोने और चांदी में तेजी के कारण कई लोग शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। इसके साथ ही, आगामी केंद्रीय बजट को लेकर भी सतर्कता बनी हुई है। बजट से पहले लोग बड़े फैसले लेने से बच रहे हैं और इंतजार की स्थिति में हैं। इन सभी कारणों से फिलहाल बाजार में कमजोरी और उतार-चढ़ाव बना हुआ है।