LOADING...
शेयर बाजार: 3 दिनों में 1,900 अंक लुढ़का सेंसेक्स, क्या है गिरावट की वजहें?
शेयर बाजार में 600 अंक टूटा सेंसेक्स (तस्वीर: फ्रीपिक)

शेयर बाजार: 3 दिनों में 1,900 अंक लुढ़का सेंसेक्स, क्या है गिरावट की वजहें?

Jul 28, 2025
02:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (28 जुलाई) भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोपहर 2 बजे तक तक सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटकर 80,830 के निचले स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 0.70 प्रतिशत गिरकर 24,661 के स्तर तक आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिखी, जिससे BSE मिडकैप 0.80 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया।

नुकसान

3 दिनों में 1,900 अंक लुढ़का सेंसेक्स

बीते 3 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स करीब 1,900 अंक यानी 2.3 प्रतिशत गिर चुका है, वहीं निफ्टी में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति में 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है। 23 जुलाई को BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 460 लाख करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 448 लाख करोड़ रुपये रह गया है। आज बाजार से 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य साफ हो गया।

 बिकवाली 

विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार पर असर

भारतीय शेयर बाजार में आज और बीते 3 कारोबारी दिन गिरावट की एक बड़ी वजह विदेशी निवेशकों द्वारा की जा रही तेज बिकवाली है। जुलाई महीने में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 30,509 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। पिछले 5 दिनों में ही 13,550 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की गई। इसके कारण बाजार पर दबाव बढ़ गया है और निवेशकों में चिंता का माहौल बन गया है।

अन्य

कमजोर नतीजे और वैश्विक अनिश्चितता से निवेशकों में डर  

भारतीय कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं, जिससे बाजार की स्थिति डगमगा गई है। आय में खास सुधार नहीं दिखा, जिससे शेयरों की वैल्यू ऊंची लेकिन अस्थिर लगने लगी है। इसके साथ ही, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक व्यापार से जुड़ी खबरों ने भी बहुत ज्यादा निवेशकों को सतर्क कर दिया है। ये सभी कारण मिलकर आज की गिरावट की वजह बने हैं।