शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 398 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,000 के नीचे पहुंचा
शुक्रवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 398 अंक की गिरावट के साथ 57,527.10 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 131 अंक फिसलकर 16,945.00 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 116 अंक की गिरावट के साथ 8,283.75 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज CAC, DAX और FTSE गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज अरविंदो फार्मा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और इंडियामार्ट इंटरप्राइजेज ने क्रमशः 2.83 फीसदी, 2.51 फीसदी और 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। सिप्ला और L&T टेक्नोलॉजी के शेयर में भी क्रमशः 1.07 फीसदी और 0.84 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। AB कैपिटल, बंधन बैंक, बायोकॉन, SAIL और आरती इंडस्ट्रीज क्रमशः 7.10 फीसदी, 4.85 फीसदी, 4.81 फीसदी, 4.48 फीसदी और 4.44 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।