
शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, 705 अंक टूटा सेंसेक्स और निफ्टी इतना लुढ़का
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (28 अगस्त) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 705 अंक की गिरावट के साथ आज 80,080.57 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 211 अंक फिसलकर 24,500.90 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 203 अंकों की गिरावट के साथ 15,817.35 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज कल्याण ज्वेलर्स, UNO मिंडा और जिंदल स्टेनलेस ने क्रमशः 2.36 फीसदी, 1.47 फीसदी और 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। टाइटन कंपनी और पेट्रोनेट LNG के शेयरों में भी क्रमशः 1.22 फीसदी और 1.04 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। अडाणी टोटल गैस, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन, पूनावाला फाइनेंस और CESC क्रमशः 6.79 फीसदी, 5.43 फीसदी, 5.34 फीसदी, 5.10 फीसदी और 4.62 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
शेयर बाजार में क्यों दर्ज हुई गिरावट?
शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर नए टैरिफ लगाने के कारण दर्ज हुई, जिससे शुल्क 50 प्रतिशत तक पहुंच गया। इसके साथ ही, विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली, अगस्त में ही 34,000 करोड़ रुपये से अधिक शेयर बेचने, ऊंचे मूल्यांकन और कमजोर आय ने भी दबाव बढ़ाया। वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं और आर्थिक कमजोरी की चिंता से निवेशकों का भरोसा डगमगाया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट आई।
कीमत
सोना-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 1.01 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 1.17 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में FTSE और DAX बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 में बढ़त दर्ज हुई है।