शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट: 1,018 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 23,071 पर बंद
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (11 फरवरी) गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 1,018 अंक की गिरावट के साथ 76,293.60 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 309 अंक फिसलकर 23,071.80 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 417 अंक की गिरावट के साथ 14,253.50 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज ऑयल इंडिया, अडाणी एंटरप्राइज और सन TV नेटवर्क ने क्रमशः 1.71 फीसदी, 1.35 फीसदी और 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। ग्रासिम और ट्रेंट के शेयरों में भी क्रमशः 0.74 फीसदी और 0.61 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
BSE लिमिटेड, PB फिनटेक, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल और KEI इंडस्ट्रीज क्रमशः 7.86 फीसदी, 7.37 फीसदी, 6.80 फीसदी, 6.57 फीसदी और 6.18 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों की बिकवाली, रुपये की कमजोरी, कमजोर तिमाही नतीजे, ऊंचे शेयर मूल्य और वैश्विक व्यापार तनाव हैं।
निवेशकों ने अक्टूबर, 2023 से अब तक 2.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निकाले हैं, और डॉलर के मुकाबले रुपया 88 के करीब पहुंच गया है।
कई कंपनियों की कमाई उम्मीद से कमजोर रही, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा। अमेरिका के नए टैरिफ से व्यापार युद्ध की आशंका भी निवेशकों की चिंता बढ़ा रही है।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 85,903 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह सस्ता होकर 94,410 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और FTSE गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में बढ़त दर्ज हुई है।