शेयर बाजार में भारी बिकवाली: सेंसेक्स 897 अंक टूटा, निफ्टी 17,154 पर हुआ बंद
सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 1.52 फीसदी टूटकर 58,237.85 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.49 फीसदी फिसलकर 17,154.30 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 2.00 फीसदी की गिरावट के साथ 8,455.55 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज भी FTSE, SGX निफ्टी और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज टेक महिंद्रा, यूनाइटेड स्पिरिट्स और अपोलो हॉस्पिटल ने क्रमशः 6.84 फीसदी, 1.01 फीसदी और 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। ICICI लम्बार्ड और बलरामपुर चीनी के शेयर में भी क्रमशः 0.55 फीसदी और 0.44 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इंडसइंड बैंक, पिरामल इंटरप्राइजेज, RBL बैंक, L&T फाइनेंस और AU स्मॉल फाइनेंस क्रमशः 7.40 फीसदी, 5.24 फीसदी, 5.20 फीसदी, 4.50 फीसदी और 4.49 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
क्यों हुई गिरावट?
अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर में इन दिनों बड़ा संकट आया हुआ है और भारतीय शेयर बाजार में आज दर्ज हुई बड़ी गिरावट का कारण अमेरिका में चल रही यही वित्तीय हलचल है। बीते कुछ दिनों में अमेरिका में सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया गया। पूरे अमेरिका में सिग्नेचर बैंक की कुल 40 शाखाएं थी। सिलिकॉन वैली बैंक की भी अमेरिका में कई जगह शाखाएं हैं और यह देश का 16वां सबसे बड़ा रिटेल बैंक है।