Page Loader
शेयर बाजार में आज बड़ी बढ़त हुई दर्ज, सेंसेक्स 769 अंक चढ़कर हुआ बंद
शेयर बाजार में आज बड़ी बढ़त हुई दर्ज

शेयर बाजार में आज बड़ी बढ़त हुई दर्ज, सेंसेक्स 769 अंक चढ़कर हुआ बंद

May 23, 2025
04:10 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (23 मई) बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स 769 अंक की बढ़त के साथ आज 81,721.08 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 243 अंक चढ़कर 24,853.15 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 122 अंक की बढ़त के साथ 15,882.00 अंक पर बंद हुआ।

गेनर्स लूजर्स

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स 

टॉप गेनर्स में आज एंजल वन, हिंद कॉपर और BSE लिमिटेड ने क्रमशः 5.69 फीसदी, 5.15 फीसदी और 4.97 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। वरुण ब्रेवरीज और मैक्स फाइनेंशियल के शेयरों में भी क्रमशः 4.09 फीसदी और 3.96 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। GMR एयरपोर्ट्स, कंटेनर कॉर्प, सन फार्मा, NHPC और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स क्रमशः 2.35 फीसदी, 2.31 फीसदी, 2.04 फीसदी, 1.75 फीसदी और 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

वजह

क्या है बाजार में बड़ी बढ़त की वजह?

शेयर बाजार में आज घरेलू और वैश्विक दोनों ही वजहों से तेजी देखने को मिली है। घरेलू मोर्चे पर निवेशकों ने हालिया गिरावट के बाद जोरदार खरीदारी की, जिससे बाजार को समर्थन मिला। डॉलर की कमजोरी और विदेशी निवेशकों की वापसी ने भी बाजार को गति दी। वैश्विक स्तर पर अमेरिका में स्थिर आर्थिक संकेतों और विदेशी बाजारों में मजबूती से भी भारतीय बाजार को सहारा मिला। शॉर्ट कवरिंग और तरलता की मौजूदगी ने इस तेजी को और बढ़ावा दिया।

कीमत

सोना-चांदी की कीमत बढ़ी

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 95,516 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 97,654 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार का S&P 500 गिरावट के साथ लाल निशान पर था।