
शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 520 अंक और निफ्टी इतना चढ़ा
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (23 अप्रैल) भी बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स 520 अंक की बढ़त के साथ आज 80,116.49 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 161 अंक चढ़कर 24,328.95 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 187 अंक की बढ़त के साथ 15,540.15 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज AU स्मॉल फाइनेंस, HCL टेक और कोफोर्ज लिमिटेड ने क्रमशः 8.41 फीसदी, 7.71 फीसदी और 6.27 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। सोना BLW और KPIT टेक के शेयरों में भी क्रमशः 5.95 फीसदी और 5.43 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। मुथूट फाइनेंस, वोल्टास, हैवेल्स इंडिया, CG कंज्यूमर और MM फाइनेंसियल क्रमशः 3.58 फीसदी, 3.39 फीसदी, 3.17 फीसदी, 2.65 फीसदी और 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्या है बाजार में बड़ी बढ़त की वजह?
आज बाजार में तेजी की मुख्य वजह IT क्षेत्र में व्यापक सुधार, विदेशी निवेशकों की बाजार में वापसी और अमेरिका-चीन व्यापार विवाद में राहत की उम्मीद रही। वैश्विक संकेतों में मजबूती और आर्थिक मोर्चे पर भारत की स्थिरता ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। अमेरिका से मिले सकारात्मक संकेतों ने यह उम्मीद जगाई कि चीन पर लगने वाले टैरिफ में नरमी आ सकती है, जिससे वैश्विक व्यापार को सहारा मिलेगा। इन सभी वजहों से बाजार में आज मजबूती दर्ज की गई।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 95,784 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 96,115 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में DAX और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार का S&P 500 बढ़त के साथ हरे निशान पर था।