शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स चढ़ा 397 अंक ऊपर
क्या है खबर?
शेयर बाजार में आज (22 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 397 अंक की बढ़त के साथ आज 82,307.37 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 132 अंक चढ़कर 25,289.90 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 218 अंकों की बढ़त के साथ 16,672.00 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज बैंक ऑफ इंडिया, सोना BLW और इंडियन बैंक ने क्रमशः 5.68 फीसदी, 5.55 फीसदी और 5.43 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। डॉ रेड्डीज लैब्स और APL अपोलो के शेयरों में भी क्रमशः 5.21 फीसदी और 5.18 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। IIFL फाइनेंस, PNB हाउसिंग, कल्याण ज्वेलर्स, हिन्द जिंक और डालमिया भारत क्रमशः 13.50 फीसदी, 7.55 फीसदी, 5.80 फीसदी, 4.20 फीसदी और 3.97 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 1.51 लाख रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 3.03 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में FTSE और CAC बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार का S&P 500 बढ़त के साथ हरे निशान पर था।